लॉकडाउन : काशी में दिखने लगी सोशल डिस्टेंसिंग, बाजारों और दुकानों पर दिखा अनुशासन

लॉकडाउन : काशी में दिखने लगी सोशल डिस्टेंसिंग, बाजारों और दुकानों पर दिखा अनुशासन


लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का काशी में असर दिखने लगा है। 25 मार्च की शाम पीएम ने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ संवाद के दौरन दूरी बनाये रखने की अपील की थी। लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा था। शहर और आसपास लगभग सभी इलाकों में किराना की दुकानों के सामने दुकानदारों ने तीन से चार फीट की दूरी पर गोला बनाकर मार्किंग कर दी है। कई जगह पर नगर निगम और प्रशासन की पहल पर ऐसा किया गया। ज्यादातर लोग इसका पालन करने लगे हैं। बाहर मुहल्लों में भी दूर से ही मिल और बातचीत कर रहे हैं। 


शुरू के तीन दिन की अपेक्षा सुबह के समय होने वाली भीड़ में कमी आई है। वरुणापार खजुरी, अर्दलीबाजार, पांडेयपुर, पहड़िया, शिवपुर, कचहरी, सिकरौल आदि क्षेत्रों की पॉश कॉलोनियों के लोगों ने तो पहले ही दिन से सीख ले ली थी, अब घनी आबादी वाले मुहल्लों में भी जागरूकता दिख रही है।  इन इलाकों में शुक्रवार को नौ बजते-बजते कुछ जगहों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आये। इसके पहले जो निकले, दूरी बनाकर खरीदारी करते दिखे।


गोदौलिया दूध मंडी, नई सड़क से गोदौलिया, अस्सी तक के मुहल्लों में लोग कम निकले, चेतगंज, कोतवाली, आदमपुर, सारनाथ, लंका आदि क्षेत्रों में भी लोग घरों में बने रहे। लोग अब मुहल्ले में ही ठेले वालों का इंतजार कर रहे हैं। ठेलों के आने पर एक या दो लोग ही निकल रहे हैं। उधर पुलिस-प्रशासन ने भी दूध व सब्जी मंडियों में दूरी बनवा दी है। ठेलों व दुकानदारों को दूर-दूर दुकान लगाने के लिए कहा गया है। ठेले वाले खुद के बचाव के लिए ग्लव्स और मास्क पहनने लगे हैं।