वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सूचना प्रसारण का जिम्मा निजी कंपनी के हवाले

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सूचना प्रसारण का जिम्मा निजी कंपनी के हवाले


वाराणसी के मुख्य रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन (कैंट) पर अब निजी कर्मचारी बोलेंगे, ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें...।’ स्टेशन पर ट्रेनों के लोकेशन, इनके प्लेटफार्मों की जानकारी, ट्रेनों के यहां पहुंचने से लेकर प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने का प्रसारण अब निजी कंपनी करेगी। 


मंडल स्तर से अर्मर कंपनी से एग्रीमेंट किया गया है। कंपनी की ओर से ओर मुख्य हाल, सभी प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, यात्री हाल, प्रतीक्षालय, सेकेंड एंट्री के टिकट घर पर कुल 51 एलईडी स्क्रीन बोर्ड लगाये गये हैं। इन एलईडी स्क्रीन पर ही ट्रेनों के आने-जाने की जानकारी दिखाई जाएगी। साथ ही रेलवे के संदेश भी इससे प्रसारित किये जाएंगे। सभी स्क्रीन को संचालित करने के लिए मुख्य भवन के प्रथम तल पर कंपनी का कंट्रोल रूम है। यहीं से ट्रेनों के आने-जाने और विलंब आदि की सूचना भी प्रसारित की जाएगी। 


पावर केबिन से सामंजस्य में आयेगी बाधा
कहा जा रहा है कि ट्रेनों की जानकारी के प्रसारण में बाधा आ सकती है। चूंकि पावर केबिन कार्यालय मालगोदाम रोड पर है और अर्मर कंपनी का कंट्रोल रूम स्टेशन के मुख्य भवन में। ऐसे में पावर केबिन से हर ट्रेन की जानकारी लेकर ही सूचना प्रसारित करानी होगी। अब तक पावर केबिन से ही सूचना प्रसारित की जाती है। वहां से ट्रेनों का लोकेशन और प्लेटफार्म की जानकारी देखकर कर्मचारी सूचनाएं देता है। 


लोकेशन में भी आयेगी दिक्कत
ट्रेनों का वास्तविक लोकेशन कंट्रोल रूप से रेलवे के सिस्टम पर अपडेट होता है। अन्य वेबसाइटों पर इससे लोकेशन में फर्क आता है। कंपनी की ओर से रेलवे के बजाय अन्य वेबसाइट से देखकर ट्रेनों का समय अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में गड़बड़ी की आशंका बनी हुई है।


स्टेशन पर खान-पान की एक और सेवा बंद
कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फास्टफूड की सेवा शुक्रवार को बंद कर दी गई। प्लेटफार्म नंबर चार व पांच पर कार्य के लिए कमसम की खान-पान सेवा बंद की गई है। यहां खान-पान की दो सेवाएं पहले से ही बंद कर दी गई थीं। अब यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक और नौ के स्टाल का ही सहारा बचा है।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर के प्रथम तल पर स्थित आईआरसीटीसी की ओर से संचालित जनआहार जून से बंद है। इसका टेंडर अब तक नहीं निकाला जा सका है। यही हाल प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर भोजनालय का है। अगस्त के बाद से बंद भोजनालय के लिए टेंडर हो चुका है, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका है। अभी इन दो जनआहार व भोजनालय को शुरू भी नहीं किया जा सका है कि प्लेटफार्म चार पर स्थित आईआरसीटीसी से संचालित कमसम की सेवा भी बंद हो गई। कमसम से फास्टफूड व जनता खाना भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा था। आईआरसीटीसी के स्थानीय इंचार्ज सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि कमसम की सेवा शुक्रवार से बंद हो गई।


ढुलमुल काम को बताया जा रहा कारण
कमसम की सेवा बंद करने के पीछे इंजीनियरिंग विभाग के ढुलमुल काम को कारण बताया जा रहा है। प्लेटफॉर्म चार से कमसम का स्टाल हटाकर पांच नंबर के लिए अनुमति मांगी गई। इसके बाद बताया गया कि पांच नंबर पर भी काम होना है। ऐसे में एफओबी से लगी सीढ़ी के नीचे जगह मांगी गई। वहां भी स्थान न मिलने पर सेवा बंद कर दी गई।