माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार


उ. प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रोडवेज तिराहा स्थित कैम्प कार्यालय में हुई। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों हितों के लिए आन्दोलन जारी रहेगा। क्योंकि आगामी मार्च . अप्रैल महीने में विधान परिषद सदस्य के चुनाव में जौनुपर समेत पूर्वांचल के शिक्षकों का बड़ा योगदान होगा। जिसके लिए अभी से सभी शिक्षक साथियों को कमर कस कर तैयार रहने की जरूरत है। यह एक ऐसा मौका है जब शिक्षक प्रदेश सरकार की दोष पूर्ण नीतियों के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर जो आन्दोलन शुरू किया गया है। उसे आगामी चुनावों में संगठन के समक्ष रखा जायेगा। जिला संरक्षक डा. सुनील कांत तिवारी, उपाध्यक्ष सुदीप सिंह ने कहा कि संगठन स्तर से आगामी विधान परिषद चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा। जिसके लिए अंतिम फैसला संगठन को लेना है। इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार, अवनीष मौर्य, अजीत चौरसिया, रितेश यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय, राजकेशर यादव, राजेश कुमार अन्य मौजूद रहे।