उद्योग ऋण मेले में 3.12 करोड़ स्वीकृत
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के परिसर में शनिवार को संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने ऋण मेले में उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया। मेले में उद्योग विभाग की विभिन्न मार्जिन मनी योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक उत्पाद योजना के बारे में जानकारी दी गयी। ऋण के बाबत कुल 110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जिसमें नये, पुराने मिलाकर 60 चयनित हुए हैं। सात लाभार्थियों में 3.12 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक जय प्रकाश ने किया जबकि उपभोक्ताओं का स्वागत व जानकारी साहब सरन रावत सहायक आयुक्त उद्योग ने किया। कार्यक्रम में मयाराम सरोज उपाध्यक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर, उदय नारायण जिला अग्रणी प्रबंधक अन्य मौजूद रहे।